एक्साइज और वैट दरों का होगी सरलीकरण

बाथू (ऊना)। रोजगार मेले का श्रीगणेश करने पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कि राज्य सरकार ने प्रदेश में आईटी, टेक्सटाइल पार्क, फूड पार्क और इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की पुरजोर कोशिशें शुरू कर दी हैं। प्रदेश को ‘इंडस्ट्रियल डेस्टिनेशन’ के रूप में उबारने के लिए लैंड बैंक स्थापित करने के लिए सभी जिलाधीशों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं। लैंड बैंक स्थापित होने से उद्यमियों को कारखाने लगाने के लिए जमीन दिखाई जा सकेगी। उद्यमियों की सुविधा के लिए सरकार एक्साइज और वैट की दरों का सरलीकरण करेगी। प्रदेश में औद्योगिक मित्र माहौल कायम किया जाएगा और यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने के लिए सरकार उद्यमियों को खुला न्योता देने जा रही है। जल्द ही प्रदेश में देश के औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी।

Related posts