एंटीबॉडी टेस्ट से उनकी पहचान होगी.. जिनमें नहीं हैं लक्षण

न्यूजीलैंड में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करती स्वास्थ्य कर्मी।

न्यूजीलैंड में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करती स्वास्थ्य कर्मी।
स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रॉश ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक ऐसा एंटीबॉडी टेस्ट तैयार किया है जिससे ये पता चल सकेगा कि कोरोना से पहले कौन संक्रमित था। खास बात ये है कि इससे उन लोगों में भी वायरस की पहचान होगी, जिनमें इसके लक्षण नहीं हैं।
कंपनी ने बताया कि उसने एलेिक्सीस एंटी-सार्स-सीओवी-टू इम्युनोएसी तैयार किया है। इससे रक्त के नमूने से पता चलेगा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) सक्रिय हुई थी या नहीं। कंपनी का कहना है, इसका सबसे अधिक फायदा मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को होगा।

ऐसे स्टाफ का नियमित एंटीबॉडी टेस्ट होने से उनके सुरक्षित रहने या संक्रमण से बचाव की संभावना अधिक रहेगी। कंपनी का दावा है कि कोरोना की इम्युनिटी के बारे में जितनी अधिक जानकारी मिलेगी उतना ही ज्यादा इससे बचाव की संभावना बढ़ेगी। रॉश इसके लिए अमेरिकी एजेसी के साथ काम कर रही है। कंपनी की कोशिश जून के अंत तक लाखों लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट करना है।

 

Related posts