उत्तर प्रदेश में भी हो सकते हैं आइपीएल मैच

उत्तर प्रदेश में जल्द ही आईपीएल सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराया सकता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी सरकार से 30 साल के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम को लीज पर लेने की तैयारी कर ली है।

मालूम हो कि ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में स्थिति है। यहां कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार और बीसीसीआई के बीच मतभेद के चलते यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं हो पा रहा है।

यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला ने कहा, हमने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को ग्रीन पार्क को लीज पर लेने के लिए एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन करने का प्रस्ताव सौंप दिया है।’

अगर सरकार से ग्रीनपार्क मिल जाता है तो अंतरराष्ट्रीय मैचों समेत आईपीएल मैचों का रास्ता साफ हो जाएगा।

राजीव शुक्ला ने बताया कि लखनऊ के पास स्टेडियम और स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन यूपीसीए ने ली है जबकि 10 एकड़ जमीन और खरीदी जानी है।

मेरठ में स्टेडियम का प्रस्ताव
यूपीसीए की बैठक में मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य ने स्टेडियम के लिए जमीन का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि मेरठ में 10 एकड़ जमीन 30 साल के लिए लीज पर मिल रही है। अगर इस पर स्टेडियम बन जाए तो घरेलू क्रिकेट को फायदा होगा।

Related posts