उड़ान में बाधक बन सकता है कोहरा

नई दिल्ली। कोहरा के बावजूद तीसरे दिन भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सामान्य रहा। कम विजिबिलिटी के चलते कई उपायों का सहारा लिया गया लेकिन शुक्रवार रात से शनिवार तक कोहरा विमानों की उड़ान में बाधक हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात रनवे विजिबिलिटी रेंज (आरवीआर) घटकर शनिवार सुबह तक महज 300 मीटर रहेगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को 54 उड़ानों में विलंब हुआ और तकरीबन छह उड़ानें रद्द हुईं लेकिन यह दूसरे शहरों में खराब मौसम और अन्य तकनीकी कारणों से हुआ। एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार रात दस बजे से आरवीआर लुढ़क कर 700 मीटर रह गई थी। जिससे अधिकारियों को लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) का सहारा लेना पड़ा लेकिन मुख्य रनवे पर आरवीआर 1200 मीटर रही। सूत्रों के मुताबिक, विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए 87 विमानों को आईएलएस का सहारा लेना पड़ा। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में कोहरे के कारण इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इसके कारण तकरीबन 300 उड़ानों में देरी, रद्द व रूट बदलने पड़े थे। लेकिन कोहरे की स्थिति में सुधार होने के साथ उड़ान संचालन सामान्य हो गया था।

Related posts