ई-पीटीएम : अस्सी फीसदी अभिभावकों की राय स्कूल खोलने के पक्ष में

ई-पीटीएम : अस्सी फीसदी अभिभावकों की राय स्कूल खोलने के पक्ष में

शिमला
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 16 से 19 अक्तूबर तक हुई ई-पीटीएम में भाग लेने वाले 1.25 लाख अभिभावकों के सुझाव शिक्षा निदेशालय पहुंच गए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी ने स्कूल खोलने का सुझाव दिया है। सभी अभिभावकों के सुझावों की विस्तृत रिपोर्ट दो से तीन दिन के भीतर तैयार होगी। समग्र शिक्षा अभियान के डैश बोर्ड में सोमवार शाम तक अपलोड हुए डाटा में 1.25 लाख अभिभावकों की राय से अवगत कराया गया है। उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी स्कूलों से रिपोर्ट आने के बाद पूरा डाटा तैयार होगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अस्सी फीसदी अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में हैं।

अब अभिभावकों के सुझावों और स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों और कमरों की संख्या के हिसाब से हर स्कूल का माइक्रो प्लान तैयार होगा। समग्र शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना कार्यालय अब सभी स्कूलों के प्लान को एकत्र कर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर आगामी दिनों में हिमाचल में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा। 15 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ई-पीटीएम की आधिकारिक शुरूआत की थी। इस दौरान उन्होंने कई अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद किया था। 16 से 19 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ई-पीटीएम हुई। इसमें अभिभावकों ने अपनी राय दी है।

 

Related posts