इलाके में बढ़ाएं महिला पुलिस की गश्त

नाहन (सिरमौर)। पुलिस की अपराध समीक्षा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक सुमेधा द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों थाना और चौकी प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। बैठक में जिला में अन्वेषणाधीन आपराधिक मामलों व जांचधीन शिकायत पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि आपराधिक मामलों व शिकायत पत्रों का निपटारा निर्धारित अवधि में सुनिश्चित किया जाए।
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने को इलाके में महिला पुलिस की गश्त सशक्त की जाए। साथ ही शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं रोकने को सादे परिधान में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती करें। जब भी कोई पीड़ित महिला थाना या चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आए तो उसकी बात को महिला पुलिस की उपस्थिति में सही ढंग से सुना जाए और अपराधी के विरुद्ध तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि समाज में नशे का जहर घोलने वाले आपराधिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। इसके अतिरिक्त जिला में यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने व यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले तत्वों के विरुद्ध भी यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।

Related posts