इट्स टाइम टू डिस्को पर थिरके नौनिहाल

ऊना। टक्का रोड स्थित एसएसआरवीएम में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर शाम कुमार शर्मा ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का अभिनंदन स्वागत गीत से किया। सबसे पहले सातवीं कक्षा के छात्रों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आरंभ किया। नर्सरी कक्षा के नन्हे छात्रों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। चौथी कक्षा के छात्रों ने ..जय हो, एलकेजी ने ..ओम साईं राम, आठवीं कक्षा ने ..डोला रे डोला प्रस्तुति से सबका मन मोहित किया। यूकेजी कक्षा के विद्यार्थियों ने कृष्ण जी की वंदना पर नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागृत किया। प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने इट्स टाइम टू डिस्को, साक्षी और ग्रुप ने भंगड़े की प्रस्तुति देकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया। पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ..नीरू चाली घूमदी पहाड़ी गीत पर नाटी पेश कर हिमाचली संस्कृति की छटा बिखेरी। ग्यारवीं और दसवीं कक्षा की छात्रों ने गिद्दा प्रस्तुत कर सबको नचाया। आठवीं कक्षा ने अनपढ़ता पर हिंदी नाटक प्रस्तुत कर सबको जागरूक किया। रजत और ग्रुप ने पंजाबी भंगड़े पर प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रों ने कैप्टन सौरभ कालिया की शहादत पर अपनी प्रस्तुति देकर उनको नमन किया। प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। स्कूल के प्रबंधक सोमेश शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि शाम कुमार शर्मा ने कहा कि अध्यापक एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ, माता-पिता का योगदान भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Related posts