इकाई प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। जंबूखाला स्थित एक इकाई के बाहर कामगार तथा सीटू तहसील इकाई ने जमकर नारेबाजी की। सीटू जिला तथा तहसील इकाई के नेताओं ने इकाई प्रबंधन वर्ग पर खूब गुस्सा निकाला। स्थानीय इकाई कामगार यूनियन ने मांगों को लेकर 23वें दिन भी हड़ताल जारी रखी। यूनियन के चार कामगार चौथे दिन नारायण सिंह, कुलदीप, अशोक व रामेश्वर क्रमिक अनशन पर बैठे।
शुक्रवार को पांवटा के जंबूखाला इकाई में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें सीटू जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर तथा पांवटा तहसील इकाई अध्यक्ष लेखराज, महासचिव शराफत अली और नाहन कमेटी महासचिव धनी राम शर्मा ने संबोधित किया। मजदूर नेताओं ने कहा कि इकाई विवाद जारी रहने तक बाहरी नए कामगार नहीं रख सकती। इकाई ने श्रम कानून का उल्लंघन किया है। गैरकानूनी तरीके से कामगार रखने के मामले की श्रम विभाग निष्पक्ष जांच करे। सीटू नेताओं ने कहा कि इकाई प्रबधंन वर्ग ने अड़ियल रवैया जारी रखा तो अन्य मजदूर यूनियनों का साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जंबूखाला इकाई कामगार यूनियन प्रधान मोहम्मद नदीम तथा महासचिव पपिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, बलवंत सिंह व महिंद्र सिंह ने बताया कि इकाई प्रबंधन को 11 फरवरी को मांग पत्र सौंपा था। इसमें उठाई गई मांगों को नहीं माने जाने पर हड़ताल शुरूकी गई। इकाई प्रबंधन ने मांगें नहीं मानीं और उल्टा दस कामगारों को हटाने का फरमान जारी कर दिया। इसके बाद मजबूरन कामगार यूनियन को दो अप्रैल से क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ा। श्रम निरीक्षक के साथ बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका तो संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर पांवटा तहसील कमेटी अध्यक्ष लेखराज, महासचिव शराफत अली, लाल सिंह ठाकुर, मोहम्मद नदीम, पपिंद्र सिंह, दिशीपाल, पूरन सिंह, जयपाल, रणजीत सिंह, कपिल, सुरेंद्र, रमेश, गुरदीप तथा गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts