टुल्लू पंप लगाया तो कटेगा कनेक्शन

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध टुल्लू पंप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी बार टूल्लू पंप पकड़े जाने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा। आईपीएच ने उपमंडल स्तर पर टीमें गठित कर दी हैं। विभागीय टीमें क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। अवैध रूप से चल रहे टुल्लू पंप जब्त कर विभाग आगामी कार्रवाई भी करेगा।
पांवटा के कुछ क्षेत्रों में हर वर्ष गर्मियों के आते ही पेयजल की काफी किल्लत हो जाती है। पांवटा तथा गिरीपार की दर्जनों उठाऊ पेयजल योजनाओं का जल स्तर गिर जाता है। इसका असर जल आपूर्ति पर पड़ता है। नगर परिषद पांवटा के कुछ वार्ड भी प्रभावित होने से अछूते नहीं रहते। हर बार गर्मियों में अवैध टुल्लू पंप संचालन की शिकायतें मिलती हैं। टुल्लू पंप चलाए जाने पर आगे जाने वाली आपूर्ति प्रभावित रहती है। इसलिए विभाग ने इसके बारे में सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
उधर, आईपीएच विभाग पांवटा सहायक अभियंता देवानंद पुंडीर ने कहा कि अवैध टुल्लू पंप लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही हैं। विगत वीरवार को जेई की टीम ने अवैध रूप से चल रहे तीन टूल्लू पंप बरामद किए थे। आईपीएच विभाग ने हर मंडल स्तर पर औचक निरीक्षण टीमें गठित की हैं। अवैध टुल्लू पंप जब्त होंगे और दूसरी बार पकड़े जाने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
बाक्स…
इन क्षेत्रों में रहती है ज्यादा दिक्कत
गर्मियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। हर वर्ष गर्मियों के सीजन में कुछ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट विकराल हो जाता है। आईपीएच के पांवटा मंडल के ग्राम रुदाणा, किल्लोड़, पोभार, रागंवा, दुगाना-कफोटा, कोटड़ी व्यास, चांदपुर, सिरमौरी ताल, नारीवाला, सालवाला, लोहगड़, टोकियों, भंगानी, सतीवाला, पातलियों, पुरुवाला, कोलर, पल्होड़ी, हरिपुर सहित घारटीधार क्षेत्र के मालगी समेत कई स्थलों पर पेयजल संकट रहता है। इनमें से कई स्थलों पर नई योजनाओं के शुरू होने तथा हैंडपंप लगने से थोड़ी स्थिति सुधरी है। ज्यादा दिक्कतों वाले स्थलों पर जिला प्रशासन हर वर्ष खच्चरों व पानी के टैंकरों की व्यवस्था करता रहा है।

Related posts