मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज

पांवटा साहिब (सिरमौर)। ग्राम टोकियों के समीप एक कार का रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। करीब आधा दर्जन लोगों पर डंडे तथा दरात से हमला करने का आरोप लगा है। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मारपीट, रास्ता रोकने तथा धमकाने का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ग्राम टोका निवासी जावेद खान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि बुधवार देर शाम को अपनी कार में इम्तयाज और आरिफ के साथ घर जा रहे थे। इस बीच टोकियों के समीप एक दुकान के पास कार के आगे खड़े होकर रास्ता रोका गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र निवासी आधा दर्जन लोगों ने रास्ता रोक कर उन्हें धमकाया। आरोपियों ने गालीगलौज के बाद डंडे तथा दरात से हमला किया। इससे कार सवार तीनों लोगों को चोटें आईं। इसके बाद जावेद खान ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। उधर, डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि टोका निवासी जावेद खान ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें आरोपी तालिब अली, असलम, खुर्शीद, सादक अली व यूसुफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर रास्ता रोकने, मारपीट तथा धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts