इंदौरा कालेज में जूडो प्रतियोगिता शुरू

  • इंदौरा कालेज में जूडो प्रतियोगिता शुरू
इंदौरा(आशीष शर्मा): हिमाचल प्रदेश विध्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में जारी 3 दिवसीय (पुरुष एवं महिला) अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला कांगड़ा के राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में कालेज  प्रधानाचार्य अनिल रत्न वर्मा ने किया ।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 कालेजों से कुल 128 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें 65 छत्राएं व 63 छात्र हैं।
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य अनिल रत्न वर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ी नियमों का पालन करें व खेल को खेल की भावना से खेलें । उन्होंने स्थानीय कालेज के सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि बाहरी कालेजों से आए खिलाडिय़ों साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग करें।  इस अवसर पर कालेज पीटीए अध्यक्ष भूपाल कटोच, मुख्य सलाहकार कुलदीप किपा, कर्यक्रम की आयोजक सचिव प्रोफैसर राजकुमार जम्वाल, निरीक्षक डा. अश्वनी अवस्थी आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts