आस्ट्रेलिया में 7 सितंबर को होगा मतदान

केनबरा: आस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाले संसदीय चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री केविन रड, सत्ताधारी पार्टी की तरफ से एक बार फिर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। आस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव सात सितंबर को होना निर्धारित किया गया है।

रड ने कल संसद भंग करने के मसले पर गवर्नर जनरल के आधिकारिक निवास पर विचार, विमर्श किया था, जिसके बाद संसद को भंग करके चुनावों की घोषणा की गई है। रड को इसी साल जून में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया गया था, वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के स्थान पर नियुक्त किए गए थे, लेबर पार्टी ने गिलार्ड में काम-काज को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए मतदान किया था।

इस चुनाव में रड का मुकाबला कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के सरकार में मंत्री रहे टोनी एबॉट से होगा। पूर्व राजनयिक रहे रड ने पहली बार 2007 में कद्दावर नेता जॉन हावर्ड को भारी मतों के अन्तर से हराकर अपना बहुमत सिद्ध किया था।

Related posts