10 अगस्त तक बंद रहेंगे कुछ अमेरिका दूतावास

अमेरिका: अमेरिका ने आतंकवादी संगठन के हमले को धमकियों के मद्देनजर मध्य एशिया के कई देशों में अपने दूतावासों को 10 अगस्त कि बंद रखने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अल कायदा द्वारा इसी महीने पश्चिम एशियाई देशों और उत्तरी अफ्रीका में इमला किए जाने की आशंका को देखते हुए अपने कुछ इलाकों को कल बंद कर दिया था।

अबू धाबी, अमान, काहिरा, रियाद, धाहरन, जेद्दा, घेहा, दुबई, कुवैत, सनामा, मस्कर, सना, त्रिपोली, अंतटानारिवो, बुजुम्बुरा, रिजवाउटी, खार्लूम किगाली और पोर्ट लुईस स्थित अमेरिकी दूतावास अब 10 अगस्त तक बंद रहेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक काबुल, बगदाद, अस्जीयर्स, ढाका, हेरात, मजार अल शरीफ, बसरा और एरबिल में अमेरिकी दूतावास सोमवार को खोल दिए जाएंगे।

Related posts