आम आदमी की रियायतों पर बात करने चॉपर से पहुंचे मोदी

सामान्य मानविकी के कल्याण की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़कड़डूमा के एक आयोजन स्थल पर चॉपर प्लेन से पहुंचे।

दिलचस्प बात यह है कि नरेंद्र मोदी यहां पर आम आदमी की रियायतों पर बात करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने 7 रेस कोर्स रोड से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए अपनी आधिकारिक गाड़ी के बजाए चॉपर का सहारा लिया।

सूत्रों के मुताबिक मोदी आयोजन स्थल पर तय समय पर पहुंचना और सड़क जाम से बचना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कड़कड़डूमा के आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए एमआई-17 वी5 चॉपर का इस्तेमाल किया।

नरेंद्र मोदी के विमान ने करीब 3.10 बजे केंद्रीय दिल्ली से उड़ान भरी थी और वो 1:30 घंटे बाद आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे

Related posts