आप भी आगे आइए चांदनी की मदद को

नादौन (हमीरपुर)। यहां के अणुकलां गांव की चांदनी के उपचार के लिए दानी सज्जनों के हाथ बढ़े हैं। चांदनी किडनी रोग से ग्रस्त है। पहले करीब साढे़ दस हजार रुपये चांदनी के बैंक खाता में जमा करवाए गए थे। दूसरी किस्त के तौर पर ग्यारह हजार 51 रुपये एकत्रित करके भेजे गए हैं। समाज सेवक मदन गोपाल पुरी ने बताया कि लोगों से भी सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं।
अश्वनी वालिया ने 2100 रुपये, सुधीर शर्मा तथा हरि चंद पराशर ने 500-500 रुपये, भोटा तथा ओबीसी बैंक से 500-500 रुपये का गुप्त दान, शारदा सोनी 150 रुपये तथा निर्मला देवी ने 100 रुपये भेजे हैं। खंड चिकित्स अधिकारी डाडासीबा डा. एसके गौतम ने 6700 रुपये एकत्रित करके भेजे हैं।
गुप्तदान एक हजार रुपये, डा. एसके गौतम, डा. संजीव, डा. नवीन, सुरिंद्र कुमार, नरेश, मीरा देवी प्रधान, पवना, करनैल ने 500-500 रुपये, कांसो देवी ने 200 रुपये, सुनील, डा. समीर, सुरेश, कृष्ण, रंजना, वीरवंती, रमेल, कृष्ण चंद, अंजु, माया, प्रवीन, बलवीर, विजय, राम प्यारी तथा सुरिंद्र कुमार ने 100-100 रुपये की मदद दी। चिकित्सकों के अनुसार चांदनी की किडनी ट्रांसप्लांट पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होगा। दानी सज्जन चांदनी के पिता कर्म चंद के मोबाइल नंबर 097369-37514 पर भी संपर्क कर सहायता कर सकते हैं।

Related posts