4-9-14 पर भड़के शिक्षक

हमीरपुर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 4-9-14 की नई अधिसूचना का विरोध किया है। हमीरपुर खंड की बैठक अध्यक्ष राजेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें अध्यापकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। 4-9-14 की नई अधिसूचना का मुद्दा गरमाया रहा। संघ ने सरकार से मांग की कि एसीपी की नई अधिसूचना को वापस लेकर पुरानी अधिसूचना को तुरंत जारी किया जाए और अध्यापकों को नई वरिष्ठता की सूची को जल्द जारी किया जाए। तीन साल से अध्यापकों की कोई भी वरिष्ठता सूची जारी नहीं हुई है। संघ ने जेबीटी से टीजीटी की पदोन्नति पर सरकार की ओर से 50 फीसदी अंक तथा टीइटी की जो शर्त लगाई गई है। उसे भी तुरंत वापस लेने की मांग की है।
इसके अलावा एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने, स्कूलों में मिलने वाले 9 सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने, वार्षिक छुट्टियों की समय सारिणी पहले जैसी करने, अप्रैल माह में 7 दिन का अवकाश देने की मांग की। संघ ने सरकार की ओर से पहली अप्रैल से बच्चों को शुरू की गई निशुल्क बस सेवा, कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता 250 से 350 करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। बैठक में शिक्षकों ने सुझाव दिया कि सरकार सभी कर्मचारियों का खुला चिकित्सा भत्ता बंद करके 500 रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाए। महासचिव विनोद शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान निर्मला कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रोमिला देवी, महालेखाकार सरोज कुमारी, प्रधान उर्मिला देवी, राम स्वरूप, रविकांत, नीलम, कमलेश कुमारी, अर्चना देवी, राजकुमार इस मौके पर मौजूद रहे।

Related posts