आधा दर्जन पंचायतों में पानी को हाहाकार

बंगाणा(ऊना)। बंगाणा क्षेत्र की जनता सर्दियों में भी पीने के पानी को तरस रही है। सर्दियों के मौसम में भी क्षेत्र की कई पंचायतों के लोगों को कुआें से पानी लाना पड़ रहा है। बुधान पंचायत के प्रधान शिवनाथ ने बताया कि बुधान पंचायत में कई दिनों ने पानी का संकट है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुधान में भी यही समस्या है। लठियाणी पंचायत के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि आईपीएच विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। प्रधान महेंद्र सिंह का कहना है कि इतने महंगे बजट की पेयजल योजनाएं किस काम की, जिनका फायदा क्षेत्र की जनता को न मिल सके। करोड़ों रुपये खर्च कर कुटलैहड की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए वरनोह पेयजल योजना बनाई गई है। इसके बाद भी क्षेत्र की जनता सर्दियों में भी पानी-पानी के लए मोहताज है। उधर, बंगाणा क्षेत्र के बीडीसी सदस्य रणवीर राणा ने बताया कि डोहगी और मुच्छाली पंचायतों में भी पानी की समस्या है। रणवीर राणा का कहना है कि सर्दियों में भी विभाग पानी की कमी को पूरा करने में नाकामयाब साबित हो रहा है। उनका कहना है कि पानी की इस गंभीर समस्या से बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी विभाग इस बात को अनसुना कर रहा है। रणवीर राणा ने बताया कि यदि आईपीएच विभाग ने तूतड़ू-कोहडरा पेयजल योजना के तहत आने वाली इन पंचायतों को पानी की समस्या से जल्दी निजात न दिलाई गई तो आईपीएच विभाग के बंगाणा कार्यालय में उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, आईपीएच के अधिशासी अभियंता हरेंद्र भारद्वाज का कहना है कि समूर खड्ड में खनन माफिया ने पाइपें उखाड़ दी हैं। मुरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द ही लोगों की समस्या हल की जाएगी।

Related posts