आधार में 14 जून तक करें निशुल्क ऑनलाइन दुुरुस्ति

आधार में 14 जून तक करें निशुल्क ऑनलाइन दुुरुस्ति

रिकांगपिओ (किन्नौर)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार में 14 जून तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेजों के अपडेशन की सुविधा दी गई है। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति स्वयं के माध्यम से अपने आधार कार्ड अपडेशन के लिए पहचान और पता प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करता है, तो उससे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने प्रेस को जारी बयान में कही।

न्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन पहचान और पता प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करने में अक्षम है, तो वह नजदीकी आधार सेवा केंद्र में मात्र 50 रुपये देकर इस सेवा का लाभ उठा सकता है। उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पिछले 8-10 वर्षो में अपना आधार अपडेट नहीं किया है, वे भी निशुल्क सेवा अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Related posts