आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले संदिग्धों के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद

आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले संदिग्धों के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस और अलकायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को मुंबई और बंगलूरू में कई स्थानों पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आतंकी गतिविधियों को फैलाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रचने के मामले में यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि पिछले महीने, एनआईए ने कर्नाटक में छह स्थानों पर छापेमारी कर शिवमोगा से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

Related posts