आज से शुरू होगी मानसरोवर झील की परिक्रमा

डीडीहाट। कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल ने कैलास पर्वत की परिक्रमा पूरी कर ली है। यह दल मंगलवार से मानसरोवर झील की परिक्रमा शुरू करेगा।
आईटीबीपी सातवीं वाहिनी के सेनानी केदार सिंह रावत ने बताया कि पहले दल के यात्री डोल्मा दर्रें से होते हुए 19 किलोमीटर का सफर तय कर जोंगजेबू नामक स्थान पर पहुंच गए हैं। दल को कैलास पर्वत की परिक्रमा करने में दो दिन का समय लगा। अत्यधिक ऊंचाई होने की वजह से यहां कुछ यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। चीनी मेडिकल दल यात्रा दल के साथ बना हुआ है। पहले दल के जन संपर्क अधिकारी चंदन सिंह भंडारी ने बताया कि इस क्षेत्र का मौसम यात्रा को लेकर काफी सुखद बना हुआ है।

Related posts