आज जम्मू-कश्मीर में 1852 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

आज जम्मू-कश्मीर में 1852 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

जम्मू
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण में 31 सीटों पर मतदान होगा। इसमें कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18 सीटों पर 687115 मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मैदान में 72 महिला प्रत्याशी भी हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे होगा। 

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि डीडीसी चुनाव के लिए कश्मीर संभाग की 13 सीटों पर 148 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें 34 महिला प्रत्याशी हैं। इसी तरह जम्मू संभाग की 18 सीटों के लिए 150 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 38 महिला प्रत्याशी हैं। 31 सीटों के लिए 687115 मतदाता (359187 पुरुष और 327928 महिला) मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में 1852 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें जम्मू संभाग में 784 और कश्मीर संभाग में 1068 मतदान केंद्र हैं। 
30 सरपंच और 416 पंच निर्विरोध चुने
सातवें चरण के लिए प्रदेश में 117 सरपंचों के खाली पदों को अधिसूचित किया गया था, जिसमें 30 सरपंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। सरपंचों के खाली पदों के लिए 69 निर्वाचन क्षेत्रों में 231 उम्मीदवार लड़ रहे हैं, जिसमें 79 महिला प्रत्याशी हैं। इसी तरह पंचों के 1270 खाली पदों को अधिसूचित किया गया था, जिसमें 438 निर्वाचन क्षेत्रों में 416 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया। जिसके बाद अब मैदान में 1000 उम्मीदवार लड़ रहे हैं, जिसमें 287 महिला प्रत्याशी हैं। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने इंतजामों को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही वोट डाला जा सकेगा। बिना मास्क पहने आए मतदाताओं को मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसके लिए मतदान केंद्रों पर मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Related posts