आज आधे दिन बंद रहेंगी 250 फैक्ट्रियां

बरेली। प्रदेश सरकार के बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के फैसले से खफा उद्यमियों ने गुरु वार को आधे दिन 250 फैक्ट्रियां बंद रखने का ऐलान किया है। इस मुद्दे को लेकर आईआईए के दो पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर से भी मुलाकात की। कहा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक कोई उद्यमी बिल जमा नहीं करेगा।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के प्रदेश सचिव भारत भूषण शील और सलाहकार आरके गोयल ने बुधवार को चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। उनका कहना था कि नियामक आयोग ने बिजली मूल्य 4.75 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 5.80 कर दिया है। सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी ड्यूटी में की गई है। उद्यमियों ने साफ कहा कि जब तक प्रदेश सरकार बढ़ोत्तरी वापस नहीं लेती, कोई उद्यमी बिल जमा नहीं करेगा। शाम को आईआईए के अध्यक्ष घनश्याम खंडेलवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यमी बिजली का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस दौरान करीब 250 फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। इस संबंध में चीफ इंजीनियर का कहना है कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। मामला सरकार के स्तर का है। बोले, उद्यमियों से यही कहना है कि वे हमारा सहयोग करें।

Related posts

Leave a Comment