टोल टैक्स को लेकर भाकियू ने घेरा कलक्ट्रेट

बुलंदशहर। भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल टैक्स और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया। कालाआम चौराहे से जुलूस के रूप में किसान और भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। भाकियू ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम ऑफिस में सौंपा।
जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसानों के वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से टोल न लिए जाने की मांग उठाई। नहर और रजवाहों में पानी न आने से किसान खेती के लिए परेशान हो रहे हैं। इसलिए किसानों की पानी की समस्या को दूर किया जाए। रामप्रसाद गिरी, बिजेंद्र सिंह आदि ने कहा कि किसानों का चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाए। प्रदर्शन में मांगेश शर्मा, रोहतास सिंह तेवतिया, रामकेश सिंह, प्रमोद शर्मा, देशराज सिंह, प्रमोद तेवतिया आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment