सात लोगों को आजीवन कारावास

फैजाबाद। जमीन के विवाद को लेकर महिला की हत्या कर देने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रत्येक पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। यह फैसला अपर जिला जज फरीदुल हक की अदालत से बुधवार को हुआ। मामला थाना रौनाही के गांव चिर्रा मोहम्मदपुर मजरा पूरे भवानी का है। एडीजीसी साहिर नईम सफवी ने बताया कि घटना 24 मार्च 2008 की है। गांव के शत्रुघभन उसके पिता व छोटे भाई दरवाजे पर बैठे थे। उसी वक्त गांव के दिनेश, मेवालाल, सुरेश, विद्यावती, दिनेश के बहनोई शेरबहादुर यादव, सुरेंद्र कुमार व मायादेवी ने फरसा व कट्टे से लैस होकर उन पर हमला बोल दिया। वादी के भाई भागकर कमरे में छिप गए। कमरे के जंगले से दिनेश व शेर बहादुर ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली वादी की मां दुलारी देवी को लगी और उनकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इसकी रिपोर्ट शत्रुघभन ने उन सभी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में लिखाई थी। बुधवार को सुनवाई के बाद अदालत ने सबको दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Related posts

Leave a Comment