अवैध लकड़ी से भरी जीप पकड़ी

स्वारघाट (बिलासपुर)। नयनादेवी क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो गया है। पंजाब से सटी बैहल पंचायत में वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरी एक जीप जब्त कर ली है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वन रक्षक पवन कुमार की अगुवाई में गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने कैंचीमोड़-बैहल सड़क मार्ग पर बैहल के नजदीक गत रात नाका लगा रखा था।उसी दौरान एक पिकअप जीप नंबर एचपी 39-1838 लखाला की तरफ से आ रही थी। टीम ने उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी। वन विभाग की टीम ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर टीम ने उसे दबोच लिया। जब जीप की तलाशी ली गई तो उसमें खैर के छिले हुए 35 मोछे बरामद हुए। वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वारघाट रूप लाल ठाकुर ने उक्त जीप व खैर के मोछों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जीप के साथ पकडे़ गए दो व्यक्तियों की पहचान जयपाल निवासी बैहल व सीताराम निवासी लखाला के रूप में हुई है।

Related posts