अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा पकड़ा, दो काबू

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सीआईए टीम ने अवैध लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी है। टीम ने हरिपुरखोल में देर शाम को नाका लगाया था। इसी दौरान अवैध लकड़ी के करीब 90 नग से भरा एक ट्रक पकड़ा। दो लोगों को गिरफ्तार किया। लकड़ी की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही। पांवटा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सीआईए टीम ने रात को हरिपुरखोल बैरियर के पास नाका लगाया था। मुख्य आरक्षी हरि सिंह, आरक्षी मुकेश, कैलाश तथा विक्रमजीत सिंह टीम में शामिल थे। आने जाने वाले वाहनों पर चौकस नजर रखी जा रही थी। इसी बीच ट्रक बैरियर के समीप पहुंचा। ट्रक लकड़ी से भर कर हुरिपुरखोल से हरियाणा की तरफ जा रहा था। इसमें साल की लकड़ी भरी हुई थी। टीम ने लकड़ी बारे आवश्यक कागजात मांगे। लेकिन हरियाणा यमुनानगर के सुल्तानपुल निवासी ट्रक चालक शमशेर अली तथा श्याम लाल निवासी हरिपुरखोल क्षेत्र दस्तावेज न दिखा सके। इस पर अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, डीएसपी पांवटा एनएस नेगी ने पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपये है

Related posts