अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रियायतें देने की तैयारी

शिमला

जयराम कैबिनेट

हिमाचल प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के लिए और रियायतें देने की तैयारी कर दी गई है। इस बारे में प्रदेश कैबिनेट की बैठक में शनिवार को फैसला होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की यह बैठक दो मई को बुलाई जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स के प्रस्ताव पर अहम फैसले होंगे।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामले घटने के बाद अब आर्थिक गतिविधियों को और तेजी से शुरू करने की तैयारी है। राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स कई तरह की मंत्रणा कर रही है। इस टास्क फोर्स की अगली रिपोर्ट पर राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में चर्चा होगी। पहले यह बैठक एक मई को प्रस्तावित थी। लेकिन अब दो मई को होगी।
सीएम ने बाहर से आने वाले लोगों से होम क्वारंटीन का पालन करने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्यों से वापस हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों से होम क्वारंटीन का सख्ती से पालने करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लौटे लोग अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें और उनमें जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी भी साझा करें ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को भी अन्य राज्यों से आए लोगों पर कड़ी निगरानी रखने और होम क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालने करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान छूट की समयावधि को तीन घंटे से बढ़ाकर चार घंटे करने के अलावा सुबह सैर के लिए डेढ़ घंटे की छूट दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, जिससे लोगों को सुविधा मिली है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय हर समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने प्रदेश के लोगों का कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के केवल आठ मामले रह गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा।

Related posts