अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नबाम तुकी और उनके मंत्रियों को आज राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के आधार पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया है।  एक आधिकारिक अधिसूचना में राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई अन्य राजनीतिक नियुक्तियां जैसे सलाहकार, आेएसडी और विशेष अधिकारी भी रद्द की जाती हैं।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियोंं और संसदीय सचिवों को मिलने वाली सुरक्षा की स्थाई समिति द्वारा तुरंत समीक्षा की जाएगी और उसी के आधार पर कदम उठाया जाएगा।’’ अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदेश को राष्ट्रपति शासन के तहत लाने की अधिसूचना के अनुसार यह कदम उठाया जा रहा है।

Related posts