पीलिया प्रभावित क्षेत्रो में तीन माह का पानी बिल माफ़

शिमला :  राजधानी के पीलिया प्रभावित क्षेत्रों की आम जनता को 3 महीने का पानी बिल नहीं देना होगा। नगर निगम सदन ने पिछले 3 महीने यानी अक्तूबर से दिसम्बर तक के पानी के बिल को माफ करने का प्रस्ताव बुधवार को पारित किया। छोटा शिमला वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने सदन में बिल माफ करने के मामले को प्रमुखता से उठाया। पार्षद ने कहा कि पीलिया से आम शहरवासी दहशत में आ गए हैं, ऐसे में दूषित व सीवरेज वाला पानी का बिल जनता बिल्कुल भी नहीं देगी। पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने बिल को लेकर कड़ा विरोध सदन में जताया।

 

बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक की अध्यक्षता महापौर संजय चौहान ने की। इस दौरान पूरे हाऊस की मांग पर एक सहमति से पीलिया प्रभावित क्षेत्र, कसुम्पटी, खलीनी, मैहली, विकासनगर, पंथाघाटी, न्यू शिमला व बीसीएस छोटा शिमला इत्यादि वार्डों में पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में निगम के उपमहापौर टिकेंद्र पंवर, सहायक आयुक्त प्रशांत सरकैक सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Related posts