अनदेखी पर सरकार से करेंगे शिकायत

बैजनाथ (कांगड़ा)। आल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन (इंटक) की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में महासचिव गुरदास राम और प्रधान सुरजीत कुमार भंडारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मांगपत्र सौंपने का फैसला लिया गया।
मांगपत्र की अनदेखी किए जाने की सूरत में संबंधित अधिकारियों की शिकायत संगठन के माध्यम से सरकार से करने पर सहमति जताई गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि गत पांच वर्षों में यूनियन ने मांगों को लेकर जो भी मांगपत्र धूमल सरकार को सौंपे थे, उन पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर अधिकारियों ने मांगों का हल करने की बजाए मजदूर वर्ग का शोषण ही किया है। वहीं इंटक प्रदेश अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह को भवन एवं निर्माण कार्य बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने को लेकर वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया गया। भंडारी ने कहा कि 9 जनवरी को सुबह 11 बजे धर्मशाला के तपोवन में इंटक के बैनर तले सीता राम सैणी की अगुवाई में वीरभद्र सिंह का स्वागत व धन्यवाद किया जाएगा। इस मौके पर शाली, सुरेश कुमार, उधो, पंकज तथा संतोष कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts