अगले सप्ताह से नौवीं से 12वीं की कक्षाएं नियमित लगाने की तैयारी

अगले सप्ताह से नौवीं से 12वीं की कक्षाएं नियमित लगाने की तैयारी

शिमला
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अगले सप्ताह से नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं रोजाना लग सकती हैं। अभी सप्ताह में तीन-तीन दिन ही स्कूलों में दो-दो कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 11 अक्तूबर से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे सरकार की मंजूरी लेने के लिए भेजा जाएगा। उधर, पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर दशहरे के बाद फैसला होगा।

सरकारी स्कूलों में आठ अक्तूबर तक पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं होनी हैं। 9 और 10 अक्तूबर को सरकारी अवकाश है। इसके बाद 15 अक्तूबर को दशहरा है। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि सरकार पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दशहरे से पहले स्कूलों में बुलाए। उधर, प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पंचायतीराज चुनाव के चलते स्थगित हुई परीक्षाओं का आयोजन 11 अक्तूबर से होगा। अब इन क्षेत्रों में परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।

Related posts