अकरम ने केकेआर से नाता तोड़ा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने व्यक्तिगत कारणों में आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से नाता तोड़ लिया है। अकरम टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच और मेंटर जुड़े हुए थे।

अकरम पिछले तीन साल से मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस और कप्तान गौतम गंभीर के साथ कोर टीम का हिस्सा था और टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। टीम मैनेजमेंट ने कहा कि अकरम ने अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताने की इच्छा जताते हुए पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की।

टीम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘वसीम अकरम की कमी हमें काफी खलेगी। वह एक महान खिलाड़ी होने के साथ ही पूरी टीम के लिए बहुत बड़े मार्गदर्शक रहे हैं। हालांकि मैं साथ छोड़ने के उनके कारणों का सम्मान करता हूं।’ इस बीच टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी केकेआर के साथ भी बतौर फील्डिंग कोच जुड़ गए हैं। पेनी इससे पहले आईपीएल की पूर्व टीम डेक्कन चार्जर्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Related posts