
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुंबई आतंकी हमले के अभियुक्त डेविड हेडली और उसके साथी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को सौंपने के लिए अपने अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखा है।
खुर्शीद ने दोनों को जनवरी में सजा सुनाए जाने से पहले भारत को प्रत्यर्पित किए जाने का अनुरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पत्र नवंबर के पहले हफ्ते में भेजा गया था। भारत को उम्मीद है कि अमेरिका उसके अनुरोध पर सकारात्मक निर्णय लेगा।
नई दिल्ली इस मामले पर वाशिंगटन के जवाब का इंतजार कर रहा है। पिछले महीने नई दिल्ली के दौरे के दौरान राजनीतिक मामलों की अमेरिकी विदेश उपमंत्री वेंडी शेरमन ने कहा था कि हेडली के प्रत्यर्पण पर भारत के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
अमेरिका ने 26/11 आतंकी हमले मामले में पाकिस्तानी अमेरिकी नागरिक हेडली से पूछताछ की सीमित अनुमति दी थी लेकिन उसके दोस्त और पाकिस्तानी-कनाडाई बिजनेसमैन राणा से पूछताछ की अनुमति नहीं दी गई। नई दिल्ली ने हेडली की पत्नी शाजिया, उसकी गर्लफ्रेंड पोर्टिया पीटर के साथ एक अन्य महिला मित्र से भी पूछताछ का अनुरोध किया है।
इस आग्रह को भी वाशिंगटन ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि हेडली और राणा के मुद्दे के साथ ही कई अन्य मसलों पर अमेरिकी न्याय विभाग और विदेश मंत्रालय के बीच वार्ता की योजना है। हम न केवल राणा और हेडली बल्कि कई अन्य मसलों पर भी अमेरिका के साथ गंभीर चर्चा करेंगे।