हादसे में वाहन चालक घायल

बद्दी (सोलन)। औद्योगिक नगर बद्दी के उद्योग विभाग कार्यालय में अनियंत्रित ट्रक विभाग की दीवार तोड़कर अंदर आ घुसा, जिससे ट्रक समेत लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एक पंखों से भरा हुआ एक ट्रक पड़ोसी राज्य की ओर जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक काठा बाईपास के पास पहुंचा तो रात को नियंत्रण खो देने के कारण उद्योग विभाग के पिछवाड़े से अंदर परिसर में आ घुसा। ट्रक ने विभाग की मजबूत दीवार को इस तरह तोड़ा कि पल भर के लिए किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हुआ जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है, वहीं विभाग के स्टोर को भी आंशिक क्षति पहुंची है। जिस स्थान से ट्रक गुजर कर विभागीय कार्यालय में घुसा उस रास्ते पर प्रवासी मजदूरों की झोंपड़ियां स्थापित थीं जिसको जिला उद्योग केंद्र ने पिछले साल उठा दिया था। अगर वह झुग्गियां न उठाईं जाती तो कई जानें जा सकती थीं।
डीएसपी बद्दी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच आरंभ कर दी है, ट्रक चालक घायल है। इस हादसे में जहां ट्रक में रखा लाखों का समान क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं विभाग की दीवार को भी भारी क्षति पहुंची है।

अवैध खनन करने पर वसूले 28 हजार
बद्दी (सोलन)। बद्दी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर ज्ञमादत्त के नेतृत्व भुड्ड बैरियर के समीप मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से रेत बजरी ले जाते हुए तीन ट्रैक्टरों से 28 हजार आठ सौ रुपये जुर्माना वसूल किया है। एसपी एस अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है तथा समय-समय पर इनके चालान किए जाते हैं।

Related posts