192 लाभार्थियों को मिलेंगे फ्लैट

परवाणू (सोलन)। नगर परिषद परवाणू मेें फ्लैट आवंटन के लिए आवेदन करने वाले 192 लाभार्थियों को राहत मिलेगी। इसी संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाभार्थियों को 15 दिनों के भीतर अपने प्रमाण पत्र, एक आवेदक पत्र और शर्तों को पूरा करके जमा करवाना होगा। 12 फ्लैट नगर परिषद अपने सफाई कर्मचारियों के लिए रखेगी। इस अवसर पर एक आवंटन कमेटी भी गठित की गई।

आवंटन की शर्तें
1. लाभार्थी का हिमाचली प्रमाण पत्र व्यक्ति जहां का रहने वाला हो, वहां के राजस्व विभाग अधिकारी से प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र।
2. आवेदक का किसी सक्षम अधिकारी की ओर से जारी मकान न होने का प्रमाण पत्र और वार्षिक आए प्रमाण पत्र।
3. व्यक्ति का कहीं भी मकान न होने का शपथ पत्र।
4. सर्वेक्षण लिस्ट में क्रमांक संख्या।
5. अलाटमेंट से पहले लाभार्थी को अपने हिस्से की राशि 1,44,900 रुपये दो किस्मों में जमा करवानी होगा जिसे नप हिमुडा में जमा करवाएगी।
6. नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से रहने का प्रमाण पत्र।
7. संयुक्त परिवार की 4/6 के दो सत्यापित फोटो।
8. प्रथम चरण में एक परिवार के एक ही सदस्य को मकान आवंटित होगा।

Related posts