हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भी संसद में एफडीआई पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोक सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं आज संसद. राज्यसभा आरक्षण स्थगित पदोननति में आरक्षण की मांग को लेकर राज्यसभा में आज भी हंगामा बहुजन समाज पार्टी के सांसदों ने आज राज्यसभा में लगातार दूसरे दिन पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गयी।

बसपा के करीब 16 सांसदों ने .आरक्षण विधेयक पहले लाओ.. का नारा लगाते हुए पीठासीन अध्यक्ष ई.एस.नचियप्पन को बारह बजे फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया1 उस समय बसपा प्रमुख मायावती चुपचाप बैठी तमाशा देख रही थी और मंद-मंद मुस्करा भी रही थी। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य हक्का..बक्का होकर यह तमाशा देख रहे थे।

सदन की कार्यवाही बारह बजे दोबारा शुरु होते ही बसपा के सांसद तीर की तरह निकले और उन्होंने एक तरह से पीठासीन अध्यक्ष के आसन को घेर लिया तथा हवा में हाथ लहराते हुए आरक्षण विधेयक पहले लाओ का नारा लगाने लगे। पीठासीन अध्यक्ष नचियप्पन ने उन्होंने कई बार सीट पर बैठने को नहीं माना और करीब 10 मिनट तक बसपा सांसद जमकर नारेबाजी करते रहे।

इस बीच नचियप्पन ने भाजपा के शांताराम नायक को लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन के
पटल पर पेश करने को कहा। नायक ने वह रिपोर्ट शोरशराबे के बीच पटल पर रख दी। नचियप्पन ने भाजपा के प्रकाश जावडेकर तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी.राजा को क्रमश कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 में संशोधन की याचिका तथा स्वास्थ्य मंत्रालय से जुडी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट भी पेश करने को कही।

उन दोनों ने हंगामे के बीच अपनी-अपनी रिपोर्ट पटल पर रख दी। हंगामे के दौरान श्री नचियप्पन ने शून्य काल के दौरान विशेष उल्लेख के तहत मामले उठाने के लिए संबंध सदस्यों का नाम पुकारना शुरु कर दिया। इस बीच. बसपा के सांसद ने अपने नारेबाजी जारी रखी। सदन में पूरा माहौल अराजक हो गया। तब नचियप्पन ने स्थिति को बेकाबू देखकर सदन की कार्यवाही भोजनकाल तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले बसपा के सांसदो ने प्रश्नकाल भी चलने नहीं दिया था।

Related posts

Leave a Comment