सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं होना निराशाजनक: गंभीर

केपटाउन: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं होना काफी निराशाजनक है। केकेआर ने पांच विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाकर टाइटन्स को 89 रन के अंदर समेट कर कल यहां 99 रन से शानदार जीत दर्ज की।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं होना निराशाजनक है लेकिन यहीं सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। हम निश्चित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग के अगले चरण में शानदार वापसी करेंगे।’’ गंभीर ने हालांकि टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी यही लगता है कि हमारी टीम बेहतरीन है, हमने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। जब आप इन हालातों में 180 रन का स्कोर खड़ा करते हो तो आप जानते हो कि इसका बचाव करने के लिये आपके पास गेंदबाज हैं।’’ उन्होंने मानविंदर बिस्ला की अच्छी शुरूआत देने और देवव्रत दास की अंत में शानदार पारी खेलने की तारीफ की।

Related posts

Leave a Comment