सियासत के गलियारों में घमासान की तैयारी

कुल्लू। सियासत के गलियारों में जल्द ही फिर से घमासान मचने वाला है। सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ने विस चुनाव में भितरघात और पार्टी प्रत्याशियों को हराने में शामिल रहे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। जिला कुल्लू में बागियों समेत भितरघात करने वाले लोगों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। इसमें 81 नेताओं के नाम शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव में कड़े मुकाबले में हारे कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि यदि कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्टी विरोधी काम नहीं करते तो चुनाव में उनकी जीत तय थी। कुल्लू सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुंदर ठाकुर तो इस बात को सदर कांग्रेस की बैठक में खुले रूप में कह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक जिला के चार ब्लाकों से करीब 81 लोगों की शिकायतें पार्टी हाईकमान को भेजी गई हैं।
कुल्लू सदर ब्लाक से पार्टी के खिलाफ काम करने वालों में 21 वरिष्ठ
लोगों को सूची में शामिल किया गया है। सदर ब्लाक कांग्रेस ने इन वरिष्ठ लोगों को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव जिला और पार्टी हाईकमान को भेजा है। तेगुबेहड़ में हुई ब्लाक कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर ने साफ कहा था कि यदि कांग्रेस के वरिष्ठ लोग पार्टी के खिलाफ काम न करते तो वे चुनाव में जीत हासिल करते।
आनी ब्लाक से पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 28 लोगों की शिकायत हाईकमान को भेजी गई है। बंजार ब्लाक कांग्रेस ने 18 लोगों के नाम ऐसी लिस्ट में शामिल किए हैं। मनाली ब्लाक कांग्रेस ने भी 14 लोगों की शिकायत पार्टी हाईकमान को भेजी है। चारों ब्लाकों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर रखी है।

निष्कासन की रखी है मांग : अध्यक्ष
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ने कहा कि चारों ब्लाकों से करीब 81 लोगों की शिकायत पार्टी हाईकमान को भेजी है। बताया कि ब्लाकों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के निष्कासन की मांग की थी लेकिन अभी तक हाईकमान ने इस पर स्टे लगा रखा है।

Related posts