सांताक्लाज बना इंजीनियर हवा में लटका

लंदन : क्रिसमस आने में अभी एक महीने से भी ज्यादा समय बाकी है लेकिन इसे लेकर लोगों में अभी से उत्साह इतना बढ़ गया है कि कुछ नया करने की चाहत में वे कुछ भी करने को तैयार हैं।

इसी तरह का एक वाकया लंदन में उस समय हुआ जब लोगों को हत्प्रभ करने के लिए एक इंजीनियर सांताक्लाज की ड्रैस पहनकर दोहरी रस्सी के सहारे एक माल के अंदर छत की दीवार पर पहुंच गया लेकिन उसकी दाढ़ी तार की जिप में फंस गई और वह हवा में ही लटका रह गया। रीङ्क्षडग के ब्राड स्ट्रीट माल में 11वीं शाही बटालियन के बिजली इंजीनियर स्टीव चेसेल को क्रिसमस लाइट जलानी थी।

क्रिसमस की खरीददारी करने माल में आई वहां जमा भीड़ इस नजारे को देखकर हैरान रह गई और किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। करीब 40 मिनट बाद उसका एक साथी मार्क हिल्टन रस्सी के सहारे ऊपर गया व स्टीव की नकली दाढ़ी जिप से निकालकर उसे नीचे लाया।

Related posts

Leave a Comment