सबूत मिटाने के लिए की दरिंदगी

नई दिल्ली। वसंत विहार गैंगरेप मामले में जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदगी दिखाई थी। इससे छात्रा बहुत ही गंभीर हालत में पहुंच गई। छात्रा बस में कई बार बेहोश हुई थी। वारदात के दौरान एक आरोपी उसके मुंह पर बैठ गया था जिससे उसकी सांस रुक गई थी। बचाव के लिए सिर हिलाने के दौरान छात्रा के सिर में चोट लगी थीं। उधर, पुलिस ने छात्रा के दोस्त से शुक्रवार को पूछताछ की थी। दोस्त की हालत भी ठीक नहीं है और वह हौजखास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है। रिमांड पर लिए गए अक्षय से भी पूछताछ की जा रही है। इसकी निशानदेही पर सामान बरामद करने के लिए पुलिस दबिश भी दे रही है।

Related posts