
केलांग। हेलीकाप्टर सीट आवंटन में गड़बड़ झाले को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आवेदन करने वालों की सूची इंटरनेट के जरिये आनलाइन कर दी है।
लेकिन दुर्भाग्यवश वरिष्ठता सूची को करीब एक सप्ताह से अपडेट ही नहीं किया है। लिहाजा, हेलीकाप्टर की राह ताक रहे यात्रियों को इस स्तर पर दिक्कतें उठाना पड़ रही हैं। यात्रियों की सूची ऑन लाइन होने से लोग घर बैठे ही अपनी वरिष्ठता सूची को जानने के साथ ही सीट आवंटन में धांधली की भनक लगते ही इसको लेकर प्रशासन और उड़ान समिति से शिकायत कर सकते हैं। लेकिन कुछ रोज से
वेबसाइट को अपडेट नहीं किए जाने से यात्रियों को ताजा जानकारी नहीं मिल रही।
यात्रियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की सूची को जल्द अपडेट करें। तांदी पंचायत के उपप्रधान प्रेमलाल ने बताया कि वह कुछ रोज से हवाई यात्रियों की सूची आनलाइन नहीं किया है। इस कारण यात्रियों में वरिष्ठता सूची को लेकर शंका है। शुक्रवार को इंटरनेट पर लाहौल स्पीति डॉट काम वेबसाइट खंगालने पर पता चला कि प्रशासन ने तांदी डाइट, तिंदी हेलीपेडों की वरिष्ठता सूची 16 जनवरी, तिंगरेट की 10 जनवरी, जिस्पा की 21 जनवरी, वारिंग और उदयपुर की 22 जनवरी जबकि सितिंगरी हेलीपेड की सूची 24 जनवरी के बाद अपडेट नहीं की है।
एसडीएम केलांग प्रशांत सरकैक ने बताया कि वरिष्ठता सूची को रोज अपडेट करना संभव नहीं। लिहाजा प्रशासन एक सप्ताह बाद सूची को अपडेट कर रहा है। बताया कि 24 जनवरी के बाद इस दौरान अवकाश के चलते भी इसे अपडेट नहीं किया जा सका है।
