सड़क को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

कुल्लू। शारनी-पीणी सड़क का काम शुरू न होने से खफा पीणी, तलपीणी, और दनोगी पंचायतों के लोगों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सड़क का काम शुरू न होने के कारण तीन पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर शाट में करीब आधा घंटे तक चक्का जाम कर डाला।
जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीणी, तलपीणी पंचायत के लिए शारनी-पीणी सड़क करीब 18 किलोमीटर बननी है। इस सड़क का तीन पंचायतों के लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अब तक कागज ही बनते रहे। निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। कहा कि सड़क के निर्माण को लेकर अभी तक सभी नेता उन्हें आश्वासन ही देते आए हैं। शाट में धरना प्रदर्शन में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों का कहना है कि यदि जनवरी 2013 तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो तीन पंचायतों के लोग आंदोलन को और तेज करेंगे। इस प्रदर्शन में पंचायत समिति चेयरमैन मेघ सिंह ठाकुर, समिति सदस्य खीमदासी, सदर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हीरा लाल पुजारी, पीणी यूथ कांग्रेस बूथ के प्रधान मान चंद, बाला राम, तलपीणी पंचायत के प्रधान बंती देवी, उपप्रधान मोहर सिंह, पंच बुद्धि राम, धर्म चंद, मीना देवी, ब्रिंदा महिला मंडल प्रधान अमरी देवी, पीणी किसान क्लब प्रधान हेम सिंह, चामुंडा महिला मंडल की प्रधान कला देवी, लीला देवी, लता देवी, जन कल्याण संघर्ष समिति कुल्लू ब्लॉक के अध्यक्ष सेना पाल ने भाग लिया। लोगों का कहना है कि इन पंचायतों के लिए सड़क सुविधा न होने से सामान को पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ता है।
लोक निर्माण विभाग शाट के सहायक अभियंता केएस पाल ने बताया कि शारनी-पीणी सड़क को वन विभाग से क्लीयरेंस मिल गई है। सड़क निर्माण के लिए करीब साढ़े आठ करोड़ की डीपीआर तैयार कर अधीक्षण अभियंता कुल्लू को जांच के लिए भेजी है। एनआईटी हमीरपुर से स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

Related posts