संदिग्ध अवस्था में मिली फौजी की लाश

चिंतपूर्णी (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत धर्मशाल महंता निवासी सैनिक की रिड़ी कुठेड़ा मार्ग पर संदिग्धावस्था में लाश मिली है। वहीं, उसके परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। 30 वर्षीय अशोक कुमार भारतीय सेना में कार्यरत था, जो हाल ही में छुट्टी पर आया था। मृतक के भाई कमलजीत ने बताया कि उनका भाई 23 दिसंबर को ट्रैक्टर पर घर का कुछ सामान लाने के लिए किसी के साथ गया था। लेकिन, अशोक का शव रिड़ी कुठेड़ा मार्ग पर मिला है। उन्होंने ट्रैक्टर चालक पर घटना के बाद उनके भाई को वहीं छोड़ जाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई मांगी है। मांग की है इस संदर्भ में कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए। बताया कि घटना के बाद उनके भाई को सड़क पर छोड़ कर चालक कुछ लोगों के साथ टैरेस पुलिस चौकी चला गया और पुलिस को अशोक की ट्रैक्टर से गिर जाने से मौत की सूचना दी। लेकिन, मृतक के परिजनों को मामले के संदर्भ में कोई सूचना तक नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई की साजिश के तहत हत्या की गई और शव सड़क पर फेंक दिया गया। यदि उनके भाई के साथ कोई दुर्घटना पेश आई थी तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। मृतक की पत्नी अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ कांगड़ा के रिड़ी कुठेड़ा में किराये के मकान में रहती है। उधर, डीएसपी देहरा वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस जल्द ही सच्चाई का पता लगाएगी और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सेना के जवान की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts