
कटड़ा: पवित्र वैष्णो देवी मंदिर के पास आज एक हैलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया। हैलीकाप्टर हादसे में पांच श्रद्धालु और एक पायलट सहित छह लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार यह हैलीकाप्टर श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी मंदिर से वापिस लेकर आ रहा था कि अचानक हैलीकाप्टर में तकनीकि खराबी के कारण पायलट को एमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी।
यह हैलीकाप्टर कटड़ा और सांझी छत के पास लैडिंग करते समय क्रैश हो गया। हादसे में हैलीकाप्टर के पायलट ए एस परमार और एक महिला श्रद्धालु के जख्मी होने की खबर मिली है। हादसे की खबर से पहले प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और घायलों के इलाज के लिए मैडिकल टीम भेज दी गई