विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल शुरू

शिमला : स्नातक स्तर के परीक्षा फार्म के दाम में वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। इसके तहत आज विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की। विश्वविद्यालय में सांकेतिक भूख हड़ताल में विद्यार्थी परिषद के 6 कार्यकर्ता बैठे। इसमें संगठन के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुशल कौंडल, प्रदेश कार्यकारिणी के सह सचिव दिनेश ठाकुर, एमसीए विभाग के पंकज ठाकुर, एमबीए विभाग के उपाध्यक्ष चंदन, बीटीए विभाग के साहिल गौतम, एमबीई विभाग के ज्ञानेंद्र त्रिपाठी बैठे।

विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री नवनीत कौशल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी निर्णय का लगातार विरोध करेगी और जब तक परीक्षा फार्म के दाम में की गई वृद्धि वापस नहीं ले ली जाती तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुशल कौंडल ने कहा कि यदि जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वृद्धि को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह सचिव दिनेश ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की गई और फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव न होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र विरोधी निर्णय ले रहा है और ईसी में छात्र हित से जुड़े मुद्दों को उठाने वाला कोई भी मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं के परीक्षा फार्म के दाम 270 रुपए किए जाने से छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Related posts

Leave a Comment