
आगरा। नहरों की सफाई एवं खुदाई न होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा विधायक डा. धर्मपाल ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर लिया गया।
बसपा विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने सदन को अवगत कराया है कि आगरा में किसानों को रवी की फसल के लिए 15 नवंबर से पूर्व ही सिंचाई की व्यवस्था के लिए नहरों की सफाई व खुदाई के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए गए थे, जिसका बंदरबांट कर लिया गया। स्थिति यह है कि दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसलें 15 नवंबर तक 76 हजार हेक्टेयर का आंकड़ा पार कर पाई हैं। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की हालत और भी खराब है। इस क्षेत्र की नहरें हाथरस, फीरोजाबाद और निचली मांट शाखा से संचालित होती हैं। काफी समय से इन नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही कर सदन को जानकारी दी जाएगी।