डीएम के सामने पेश हुए 58 बीडीसी

आगरा। अछनेरा ब्लाक पंचायत के 58 सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के सामने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। अविश्वास प्रस्ताव पर निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने हलफनामे पेश किए। सिटी मजिस्ट्रेट ने अविश्वास प्रस्ताव की पुष्टि की।
नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश माहौर, रालोद नेता नरेंद्र बघेल के नेतृत्व में ब्लाक के 58 सदस्य मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। क्षेत्र पंयायत सदस्य चौ. रमेश चंद ने दाखिल किया। ब्लाक प्रमुख भगवती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को शपथ पत्र की जांच करने के लिए नामित किया। सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सदस्यों के हलफनामे की जांच की और कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव की पुष्टि की। सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर घोटाले करने और काम न कराए जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान सुभाष गोयल, बृजेश चाहर, सुरेश रावत, आसिफ अली, रामवीर नरवार, उमेश सैंथिया, विजय सिंह बघेल, ठा. तेज सिंह कई ग्राम प्रधान और सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment