विद्युत कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

टांडा (ब्यूरो)। विद्युत मजदूर पंचायत पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष यूएन पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय सब स्टेशन संगठन कार्यालय पर आयोजित हुई। उन्होंने विद्युत मजदूर हितों को लेकर शासन की उदासीनता पर नाराजगी जतायी। कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत मजदूर हितों को लेकर गंभीर नहीं है। लंबे समय से विद्युत मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं, परंतु सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फैजाबाद जिले के अवर अभियंता केएन सिंह के परिजनों के उत्पीड़न को लेकर भी नाराजगी जतायी। कहा कि यदि किसी द्वारा विद्युत कर्मचारियों व मजदूरों का उत्पीड़न किया गया तो संगठन चुप नहीं बैठेेगा। बैठक में ओमप्रकाश यादव, सूर्यनाथ वर्मा, वीरेंद्र पाल, दिवाकर चौबे आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment