विकास के झूठे आंकड़े पेश कर रही धूमल सरकार : वीरभद्र

हमीरपुर : प्रेम कुमार धूमल आंकड़ों का मायाजाल फैलाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने लगाया। वीरभद्र शनिवार को बिझड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार ने हिमाचल में हुए विकास के भ्रमित आंकड़े देकर उपलब्धियों के गलत विज्ञापन राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर प्रसारित किए। उन्होंने आरोप लगाया कि धूमल सरकार ने इस तरह से विज्ञापन देकर जनता की कमाई पर पानी फेरा है। वीरभद्र ने कटाक्ष किया कि जैसे हिमाचल में धूमल सरकार से पहले लोग ‘नंगे’ रहते थे। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें तब तक नींद नहीं आती है, जब तक दिन भर विकास कार्य न कर लिए जाएं।

वीरभद्र ने चुनाव आयोग से शिकायत व्यक्त की कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए कम समय दिया गया जबकि पिछली सरकार में 5 माह तक आचार संहिता लगा दी थी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि हिमाचल के चुनाव नतीजे शीघ्र घोषित होने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा सांसद अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि वे समाचार चैनलों को पैसा देकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह सियासी लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक मामले में उनका नाम जानबूझकर घसीटा जा रहा है तथा जब इसी मामले में भाजपा नेता शिवराज सिंह का नाम आया तो भाजपा की बोलती बंद हो गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में राजनीति अपने घटिया स्तर तक पहुंच गई है।

Related posts

Leave a Comment