
फिरोजपुर। डीसी डा. एसके राजू ने ममदोट के सीमावर्ती गांव गंदू किलचा की जमीन से संबंधित माल विभाग के रिकार्ड में छेड़छाड़ करने के आरोप में हलका पटवारी को बर्खास्त कर दिया है। इसी मामले में कानूनगो को चार्जशीट किया गया है। मामले की जांच गुरुहरसहाए के एसडीएम कर रहे हैं। जांच में और किसी मुलाजिम की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीसी डा. राजू ने बताया कि परमजीत सिंह और जयजीत सिंह पुत्र साधु सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि उनके गांव गंदू किलचा में 16 एकड़ जमीन साल 2010-11 में जब जमीनी रिकार्ड का कंप्यूटरीकरण किया गया था तब उस समय पटवारी संतोख सिंह ने इस जमीन के चार-पांच व्यक्ति मालिक दिखा दिए। इनमें से एक व्यक्ति, जो जमीन का मालिक नहीं था, ने बैंक से जमीन के बदले कर्जा ले लिया। डीसी ने बताया कि जब मामला उजागर हुआ तो माल विभाग ने 20 अगस्त 2012 को रिकार्ड ठीक करने की तैयारी की। उस समय रिकार्ड को दुरुस्त कर दिया गया। डीसी ने बताया कि इस मामले में हुई लापरवाही के आरोप में हलका पटवारी संतोख सिंह को बर्खास्त और कानूनगो सतवंत बीर सिंह को चार्जशीट किया है। उन्होंने कहा कि बैंक में गलत दस्तावेज पेश कर कर्जा लेने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।